ads header

Breaking News

असम के मुख्यमंत्री का NSUI कार्यकर्ताओं ने गधे को जूतों की माला पहनाकर, फोटो लगा कर विरोध प्रदर्शन करते हुए निकाली रैली--

 


!! सिटी कोतवाली पुलिस और NSUI कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हुई झूमाझपटी और बाद- विवाद, कोतवाली टीआई अनूप यादव ने पहुंचकर मामले को किया शांत--!!


असम के मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता हिमंता बिस्वासरमा के द्वारा

राहुल गांधी के खिलाफ की गई 'अशोभनीय' टिप्पणी के खिलाफ NSUI जिलाध्यक्ष राजवर्धन मिश्रा एवं NSUI जिला महासचिव विवेक अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय से छत्रसाल चौराहे तक गधे पर जूतों की माला पहनाकर, मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए असम के मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता हिमंता बिस्वासरमा की फोटो लगाकर निकाली रैली, यह रैली कांग्रेस कार्यालय से शुरु होकर चौबे तिराहा और छत्रसाल चौक तक यह रैली निकाली गई, जिस प्रदर्शन में युवा सेवादल अध्यक्ष अजय सिंह,संदीप पटेल, सचिन तिवारी, निक्की पाठक, सुमित चौरसिया, अंजार  राइन, अभिषेक सोनी, वीरेंद्र सिंह राजपूत, जितेंद्र पटेल, पंकज पटेल, सत्यम तिवारी, यशवर्धन सिंह, योगेश तिवारी, आदि सैकड़ों की तादात में NSUI के कार्यकर्ता एवं उनके समर्थक रैली में शामिल रहे और मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए छत्रसाल चौक पर पहुंचे, जहां पर गधे की रैली को रोकने के लिए सिटी कोतवाली पुलिस भारी के साथ पहुँची और प्रदर्शन को रोकने का प्रयास किया जहां पर NSUI कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झीना झपटी हुई, सिटी कोतवाली टीआई अनूप यादव ने मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में मामले को शांत किया गया।






No comments