01 देसी 315 बोर की बंदूक और जिंदा राउंड के साथ आरोपी को चंदला पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर श्री सचिन शर्मा के द्वारा अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने एवं पतासाजी हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया था जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह एवं एस.डी.ओ.पी. लवकुशनगर श्री पी.एल. प्रजापति के निर्देशन में थाना प्रभारी चंदला उपनिरीक्षक अतुल दीक्षित एवम् स्टाफ द्वारा 01 देसी 315 बोर की बंदूक और जिंदा राउंड के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम बकतौरा नाले के पास से आरोपी कल्लू पटेल पिता हरि पटेल उम्र 45 साल निवासी ग्राम बकतौरा थाना चंदला के कब्जे से 01 देसी 315 बोर की बंदूक (राइफल) एक 315 बोर का जिंदा राउंड बरामद किया है
विशेष भूमिका - थाना प्रभारी उप निरीक्षक अतुल दीक्षित, उप निरीक्षक परमात्मा सिंह, सहायक उप निरीक्षक हरदयाल आरक्षक नरेंद्र आरक्षक एवं थाना चंदला स्टाफ
No comments