ads header

Breaking News

23 मार्च 2022 को नौगांव में आयोजित आईसना पत्रकार संगठन के द्वारा संवाद सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह

 डॉक्टर बी पी सूत्रकार अनुविभागीय कृषि अधिकारी छतरपुर का माल्यार्पण करते हुए साल एवं मोमेंट देकर प्रमाण पत्र सहित सम्मानित किया गया l डॉक्टर बी पी सूत्रकार ने छतरपुर जिले को कृषि क्षेत्र में इनपुट डीलर के रूप में अपनी सेवाएं देने हेतु भारत सरकार के स्वरोजगार देने वाले देसी डिप्लोमा संपन्न कराने में पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर लाया है तथा कृषकों के द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों की सफलता की कहानियों की  7 पुस्तकों का लेखन ब संपादकीय कार्य भी सफलतापूर्वक किया है l यह कार्य मध्य प्रदेश में इकलौते कृषि अधिकारी के द्वारा किया गया है l इस प्रकार के उत्कृष्ट कार्यों के लिए डॉक्टर बी पी सूत्रकार को श्री अवधेश भार्गव राष्ट्रीय अध्यक्ष आईसना, नवनीत जैन "बंटी भैया" प्रदेश अध्यक्ष आईसना तथा  एडिशनल एस पी पुलिस विभाग छतरपुर के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटम के साथ सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में डॉक्टर बी पी सूत्र कार ने श्री अवधेश भार्गव को अपने द्वारा लिखित सफलता की कहानियां 2021 की प्रति भेंट की l इस सम्मान के लिए उनके शुभचिंतकों के द्वारा ढेर सारी बधाइयां दी जा रही है l


No comments