मुख्यमंत्री का 28 मार्च को छतरपुर आगमन प्रस्तावित पीएम आवास योजना का राज्य स्तरीय आयोजन छतरपुर में होगा सौंपे गये दायित्व
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 28 मार्च को छतरपुर जिले के प्रस्तावित कार्यक्रम की कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने आज रविवार को समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री ए.बी. सिंह, एसपी श्री सचिन शर्मा, प्रभारी अपर कलेक्टर श्री डी. पी. द्विवेदी, एएसपी श्री विक्रम सिंह, डीएसपी सुश्री अनुरुक्ति सबनानी, डीएसपी श्री शशांक जैन सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान छतरपुर में होने वाले प्रदेश स्तरीय प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम प्रदेशभर में वर्चुअली दिखाया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों के साथ पं. बाबू राम चतुर्वेदी स्टेडियम में बैठक की। उन्होंने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के संबंध में सभी अधिकारियों को दायित्व सौंपे तथा स्टेडियम प्रांगण का स्थल मुआयना किया।
No comments