ads header

Breaking News

थाना ईशानगर पुलिस टीम द्वारा एक युबक को अवैध 315 बोर के कट्टे व 01 जिन्दा कारतूश सहित किया गया गिरफ्तार

 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर द्वारा चलाये जा रहे अपराधियो की धरपकड़ अभियान के तहत थाना ईशानगर की पुलिस को देहात भ्रमण के दौरान एक व्यक्ति के अवैध शस्त्र लेकर घूमने की सूचना मिलने पर पुलिस टींम द्वारा सूचना की तस्दीक की गई जिसमे ग्राम दिदौल के बृजेश अहिरवार पिता रामलाल अहिरवार अवैध शस्त्र (315 बोर का देशी कट्टा 01 जिन्दा कारतूस) लिये मिला जो पुलिस द्वारा युबक को कट्टा सहित मौके से गिरफ्तार किया गया है । अवैध कट्टा का श्रोत जानने हेतु पुलिस टीम जांच मे जुटी है एवं युवक से पूछताछ जारी है । थाना ईशानगर प्रभारी आशुतोष श्रोत्रिय की टीम द्वारा अवैध शस्त्र की कार्यवाही की गई जिसमे अप.क्रं. 40/22 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट कायम किया गया आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जाता है । थाना प्रभारी ईशानगर व प्र.आर. कृष्णबल्लभ सेन, राजेन्द्र सिंह,  तुलसी मौर्य, राजेन्द्र तिवारी, जगवेन्द्र सिंह, आरक्षक देवीचरण, भूपेन्द्र सिंह की अहम भूमिका रही ।


No comments