साइबर सेल छतरपुर की कार्यवाही..... ठगी के लौटाए ₹33778
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा के कुशल निर्देशन में एवं श्रीमान् अति.पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में कार्यालय सायबर सेल द्वारा आवेदक प्रिंस विश्वकर्मा निवासी संध्या विहार कॉलोनी छतरपुर के साथ आज दीनाक 23/03/2022 को सायबर ठगी में गये 33778 रूपये साइबर सेल छतरपुर की तत्काल कार्यवाही से एक घंटे में वापिस कराए गए। आवेदक प्रिंस विश्वकर्मा के साथ दिनांक 23/03/2022 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक को एनिडेस्क ऐप डाउनलोड करवाकर आवेदक के खाते से 33778 रूपया का फ्रॉड ट्रांजेक्शन हो गया।
उक्त् मामले में सायबर सेल द्वारा तुरंत कार्यवाही करने पर आवेदक के 33778 रूपये आवेदक के खाते में आ गए ।
सम्पूहर्ण कार्यवाही सायबर सेल की टीम उ.नि. निशा श्रीवास्ताव, प्र.आर.212 किशोर कुमार, आर.1132 धर्मराज पटेल की सराहनीय भूमिका रहीं।
No comments