जिला अस्पताल की सुविधाओं के संबंध में जांच दल गठित प्रत्येक अधिकारी माह के 4-5 दिन करेंगे निरीक्षण
कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जी आर ने बताया कि जिला चिकित्सालय छतरपुर में समस्त सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के सुचारू ढंग से संचालन एवं ड्यूटी पर नियुक्त डॉक्टरों एवं कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित हो एवं मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले जिसके लिए सात सदस्यीय अधिकारियों का जांच दल गठित किया गया है। उक्त अधिकारी माह के 4 से 5 दिन नियमित अंतरात में जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे एवं डॉ. एवं कर्मचारियों की ड्यूटी चार्ट सहित जांच रिपोर्ट प्रतिदिन अधोहस्ताक्षरी को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजेगें।
जांच दल में उप संचालक कृषि श्री मनोज कुमार कश्यप, जिला आबकारी अधिकारी श्री बी.आर. वैद्य, उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ विमल तिवारी, डीपीसी श्री आर.पी. लखेर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री जितेन्द्र गुप्ता, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री आशुतोष गुप्ता, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री एम.के. रूसिया शामिल है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
No comments