पंचायतों एवं नगरीय निकायों की मतदाता सूची का कार्यक्रम जारी 4 अप्रैल को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित होगी
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2022 हेतु संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन छतरपुर ने बताया कि फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची प्रारूप का ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों के विहित स्थानों पर 4 अप्रैल को सार्वजनिक प्रकाशन होगा। इसी दिन से 11 अप्रैल की दोपहर 3 बजे तक दावे आपत्ति प्राप्त किये जाएगे। प्राप्त आपत्तियों के निराकरण हेतु 16 अप्रैल तक आवेदन लिये जा सकेंगे। 25 अप्रैल को फोटोयुक्त अंतिम फोटोयुक्त मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन होगा।
No comments