ads header

Breaking News

ग्राम पंचायत कदारी में भोजन करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, 46 लोगों को कराएंगे गृह प्रवेश

 छतरपुर//छतरपुर ग्राम पंचायत कदारी का कलेक्टर संदीप जीआर सीईओ अमर बहादुर सिंह, एसडीएम विनय द्विवेदी सहित प्रशासनिक अधिकारियो ने किया निरीक्षण, ग्राम पंचायत में सरपंच सौरभ द्विवेदी व सचिव मनोज राजपूत द्वारा कराए गए कार्यों की कलेक्टर ने की सराहना, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्राम पंचायत कदारी में करेंगे दोपहर का भोजन, 46 परिवारों को कराएंगे गृह प्रवेश, सीएम के ग्राम पंचायत कदारी में आगमन को लेकर उनके स्वागत के लिए जोर-शोर से चल रही तैयारियां, सरपंच सौरभ द्विवेदी ने बताया कि सीएम का फूल मालाओं ढोल नगाड़ा के साथ होगा स्वागत, जिसको लेकर चल रही है तैयारियां....


No comments