अवैध कच्ची शराब बनाने वालों पर थाना गौरिहार पुलिस की कार्यवाही आरोपी के कब्जे से 60लीटर शराब जप्त
पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर श्री सचिन शर्मा के द्वारा अवैध शराब विक्रय और निर्माण पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने के लिये समस्त थाना प्रभारीगणो को आदेशित किया गया गया था । जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं एस.डी.ओ.पी. लवकुशनगर श्री पी.एल. प्रजापति के निर्देशन में थाना गौरिहार की टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी धीरज पिता लोटन अहिरवार निवासी पवाईथर अपने घर के बारे में कच्ची शराब बना रहा है मुखबिर की सूचना पर गौरिहार थाने की टीम ने दबिश दी और आरोपी को 60 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया हैi आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
महत्वपूर्ण भूमिकाः- थाना प्रभारी अरविंद सिह दांगी , उप निरीक्षक रोहित द्विवेदी , स.उ.नि प्रदीप सिह , कार्य.प्र. आर 1165 हरिशरण यादव , प्र आर हरिराम, म.आर. अंकिता सिह , , आर संदीप , आर कपिंद्र,आर राजीव शैनी , आर. धर्मेन्द्र यादव
Post Comment
No comments