ads header

Breaking News

छतरपुर के 8 हजार 500 छात्रों को मिली आबोसी छात्रवृत्ति

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को वर्चुअली कार्यक्रम के जरिये पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का सिंगल क्लिक से वितरण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष दी जाने वाली पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिये 703 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि छात्र मेहनत से पढ़ाई करें और परिश्रम करने में कोई कसर नहीं छोड़े।

इस अवसर पर भोपाल से विभागीय मंत्री श्री रामखिलावन पटेल और प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण भी वर्चुअली रूप से उपस्थित रहे। छतरपुर जिले के 8 हजार 500 छात्रों को आबोसी छात्रवृत्ति मिली। एनआईसी कक्ष में वर्चुअली कार्यक्रम में जिले के 12 छात्रों ने भाग लेकर मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना।



No comments