ads header

Breaking News

तालाब बने आकर्षण का केंद्र, ऐसा हो स्वच्छता कार्य कलेक्टर ने खजुराहो के तालाबों को स्वच्छ बनाने निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश

 कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बुधवार को खजुराहो के दो तालाबों ननोरा एवं प्रेम सागर का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएमओ को सभी तालाबों की सफाई करवाने एवं सुंदर बनाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि नगर के मेन रोड क्लीन दिखे, रोड में कचरा एवं डस्ट न रहे। उन्होंने बस्ती चौराहा पर शौचालय की स्थिति कन्डम होने के कारण उसे जमीदोज करने तथा अवैध रूप से रखीं गुमटियों को हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान राजनगर एसडीएम श्री डी.पी. द्विवेदी उपस्थित रहे।




No comments