नियमितीकरण की मांग को लेकर रोजगार सहायकों ने सौंपा ज्ञापन
बक्सवाहा/नियमितीकरण की मांग को रोजगार सहायकों ने मुख्यमंत्री के नाम विधायक को ज्ञापन दिया ज्ञापन में रोजगार सहायकों ने पंचायत सहायक सचिव के पद पर संविलियन कर नियमितीकरण किए जाने की मांग उठाई है रोजगार सहायक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि गुरुवार को विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया इस मौके पर बड़ी संख्या में रोजगार सहायक उपस्थित रहे ज्ञापन में बताया गया कि रोजगार सहायक अल्प मानदेय₹9000 में शासन की ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य विभागों की लगभग 52 योजनाओं का कार्य कर रहे हैं 25 अगस्त 2018 को मुख्यमंत्री ने प्रदेश के रोजगार सहायकों को स्थाई करने की घोषणा की थी उस पर अमल किया जाए अल्प मानदेय में अत्याधिक कार्य के दबाव के कारण शारीरिक आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित हैं मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री से उन्होंने प्रदेश की 30,000 ग्राम रोजगार सहायकों के परिवारों की पीड़ा को ध्यान में रखने का निवेदन किया है ज्ञापन में सुनील यादव, हीरा सिंह, मनफूल, सुरेंद्र ठाकुर , इमरत, प्रताप, अच्छे लाल, हरदाश, प्रीतम यादव,सहित अनेक रोजगार सहायक शामिल रहे
मुख्य मांगे
मुख्यमंत्री निवास भोपाल में 25 अगस्त 2018 को मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार रोजगार सहायकों को स्थाई किया जाए रोजगार सहायकों की वेतन ₹30000 की जाए ग्राम रोजगार सहायकों का सेवाकाल के दौरान आकस्मिक निधन होने परउचित परिवार सहायता राशि व परिवार के सदस्य को उसी स्थान पर सेवा में रखने की प्राथमिकता का प्रावधान हो रोजगार सहायकों की स्थानांतरण का प्रावधान लागू किया जाए
No comments