ads header

Breaking News

जैन सिद्धक्षेत्र नैनागिरि की कमेटी ने निर्यापक मुनिराजों को श्रीफल अर्पित कर लिया आशीर्वाद

 बकस्वाहा / -  तहसील क्षेत्रांतर्गत देश के सुविख्यात जैन तीर्थक्षेत्र नैनागिरि (रेशंदीगिरि) की कमेटी ने विगत दिनांक 03 मार्च को परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य निर्यापक मुनि श्री योग सागर जी महाराज , निर्यापक मुनि श्री सुधासागर जी महाराज , निर्यापक मुनि श्री अभय सागर जी महाराज को श्रीफल अर्पित करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया और नैनागिरि पधारने की विनय अर्चना की तथा नैनागिरि मे आयोजित होने बाले कार्यक्रमों /प्रोजेक्ट हेतु आशीर्वाद व सानिध्य प्रदाय करने की प्रार्थना की । हटा मे ससंघ विराजमान निर्यापक मुनिश्री अभय सागर जी महाराज तथा कुण्डलपुर मे ससंघ विराजमान निर्यापक मुनिश्री सुधासागर जी महाराज और बांदकपुर रोड के टोल प्लाजा पर ससंघ विराजमान संतशिरोमणि आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज की आचार्यभक्ति के उपरांत पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद हेतु निर्यापक मुनि श्री योग सागर जी महाराज से विनय प्रार्थना की और पूज्य मुनिश्री योग सागर जी के श्रीचरणों मे श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

   आशीर्वाद हेतु  सिध्दक्षेत्र नैनागिरि प्रबंध समिति के मंत्री जय कुमार राजश्री पात्र हाउस, ट्रस्ट कमेटी के उप मंत्री राजेश रागी, ट्रस्टी अशोक कुमार, प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष अशोक कुमार ठेकेदार व सुखानंद ,उपमंत्री वीरेन्द्र कुमार के साथ ही कमेटी के सुकमाल गोल्डी, भागचंद , राजकुमार पड़ेले, नीलेश कुमार सरपंच ,राजेंद्र चंदेरिया ,हेमचंद ,राकेश कुमार ,प्रवीण कुमार ,कंछेदी लाल ,चंद्र कुमार आदि कई लोग सामिल रहे।

बकस्वाहा मे विराजमान मुनिराजों से भी आशीर्वाद लिया

    दिनांक 04 मार्च को परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य  बकस्वाहा मे विराजमान पूज्य मुनि श्री अक्षय सागर जी महाराज ससंघ (05 महाराज) एवं पूज्य मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ससंघ (04 महाराज) को नैनागिरि कमेटी ने श्रीफल अर्पित करते हुए नैनागिरि पदार्पण करने एवं नैनागिरि मे आयोजित कार्यक्रमों / प्रोजेक्ट हेतु विनय कर सानिध्य प्रदान करने हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया ।




No comments