गरीब विकास संस्था के नाम पर खातेधारको से धोखाधडी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
दो वर्ष पुराने मामले में थाना महाराजपुर को मिली सफलता
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री अनुराग जी एवं श्रीमान पुलिस उमनि महोदय श्री विवेक राज सिह जी के मार्गदर्शन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा जी के नेतृत्व व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बिक्रम सिंह जी एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय खजुराहो श्री मनमोहन बघेल जी के निर्देशन में महाराजपुर पुलिस द्धारा अप.क्र. 268/20 धारा 420,406 भादवि में फरार चल रहे आरोपी रामाधार पटेल पिता रामचरन पटेल उम्र 31 साल निवासी रामपुर थाना सटई जिला छतरपुर(म.प्र.) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। ज्ञातव्य हो कि गरीब विकास संस्था के अध्यक्ष रामप्रसाद पटेल एवं रामाधार पटेल नि0 रामपुर थाना सटई द्वारा ग्राम सैला में जनहित बैंक खोला गया था जिसमें फर्जी तरीके से बैंक कर्मचारियों की नियुक्ति की गई एवं ग्राम सैला एवं आस पास के लोगों के खाते खोले गये एवं खाताधारको को लोन का प्रलोभन दिया गया जब खाताधारको को पर्याप्त पैसा जनहित बैंक में जमा हो गया तो रामप्रसाद पटेल एवं उसका भाई रामाधार पटेल नि0 रामपुर द्वारा बैंक का सम्पूर्ण जमा पैसा लेकर, एवं जनहित बैंक सैला के कर्मचारियों का वेतन दिये बिना फरार हो गये। फरियादी आशीष पटेल नि0 सैला की रिपोर्ट पर आरोपी गरीब विकास संस्था के अध्यक्ष रामप्रसाद पटेल एवं रामाधार पटेल नि0 रामपुर थाना सटई के विरूद्ध अप0 क्र0 268/20 धारा 420,406 ता0हि0 का कायम कर विवेचना में लिया अपराध सिद्ध पाये जाने पर आरोपी गरीब विकास संस्था के अध्यक्ष रामप्रसाद पटेल को पूर्व में गिरफतार किया गया जो सागर जेल में निरूद्ध है। आरोपी रामाधार पटेल नि0 रामपुर थाना सटई का दिनॉक घटना से फरार था जिसे दिनॉक 02/03/22 को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया ।
इस उल्लेखनीय कार्यवाही में निरीक्षक अभिषेक चौबे, सउनि श्रीकांत कौशिक ,प्र.आर.795 सुनील अरजारिया, आर.239 रावेन्द्र तिवारी आर. 865 अजय की मुख्य भूमिका रही है ।
Casino Online – The Best Way To Get From $4000 to $600
ReplyDeleteDiscover the 경주 출장안마 best gambling sites for US players. Choose from 부산광역 출장샵 more than 1,000 제천 출장마사지 casino games and slots; 전주 출장마사지 Play online slots for free. 대구광역 출장마사지