पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के तत्वावधान में महिला दिवस पर परिचर्चा का आयोजन * * ''महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर: बचाव एवं उपाय ”: डॉ. राजेश जैन*
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बनेगी टीकाकरण की योजना
* ''महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर: बचाव एवं उपाय ”*
पाँच सर्वश्रेष्ठ योगदान हेतु महिलाओं का होगा सम्मान
सतना/छतरपुर! पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2022 (मंगलवार) के अवसर पर महिला स्वास्थ्य परिचर्चा आयोजित की जा रही है ।आजकल महिलाओं में बढ़ते हुये सर्वाइकल कैंसर की समस्या हर उम्र की महिलाओं में फैलती जा रही है।समय पर इसके बचाव से ही मातृशक्ति को सुरक्षित रख सकते हैं।इस विषय पर पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास महिलाओं के बीच जागरुकता के लिए परिचर्चा आयोजित कर रहा है।इस परिचर्चा में देश के जानेमाने सर्वाइकल कैंसर विशेषज्ञ डॉ. राजेश जैन (वरिष्ठ कैंसर सर्जन एक्शन कैंसर हास्पिटल, नई दिल्ली ) वर्चुअल संबोधित करेंगे।
माइक्रोसॉफ़्ट टीम एप के माध्यम से इस लिंक: https://bit.ly/3Msk5vi पर जाकर जुड़ सकते हैं ।
*नेह निकुंज में डॉ. शैलबाला श्रीवास्तव रीवा देंगी टीकाकरण की जानकारी *
इस ज्ञानवर्द्धक परिचर्चा का उद्देश्य हमारे क्षेत्र की महिलाओं को जागरूक करना है।विंध्य क्षेत्र की जानी मानी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलबाला श्रीवास्तव (रीवा), डॉ. पद्मा शुक्ला (एशोसियेट प्रोफ़ेसर मेडीकल कालेज, रीवा ) एवं डॉ. मनीषा अग्रवाल (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, बिरला हास्पिटल सतना, सतना), डॉ. सुमन जैन (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ,सतना) मुख्य रूप से परिचर्चा में भाग लेंगीं। यह परिचर्चा पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास कार्यालय नेह निकुंज बम्हनगवां, रीवा रोड, सतना में मंगलवार दोपहर तीन बजे आयोजित है।
सतना ज़िले में टीकाकरण अभियान के अंतर्गत किशोरियों में यह टीका लगाया जायेगा ।इस अभियान की आगामी रूपरेखा इस अवसर पर बनाई जायेगी ।
आप सबके सक्रिय सहयोग से ही यह अभियान संभव हो सकेगा। पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास इस संबंध में आपके विचारों का आदान-प्रदान करके पूरी योजना को लागू करने हेतु प्रतिबद्ध है।
सतना ज़िले में जून माह में होगा निःशुल्क कैंसर कैम्प
सतना ज़िले में जून माह में एक्शन कैंसर हास्पिटल नईदिल्ली के सहयोग से कैंसर जॉंच शिविर लगाकर HPV टीकाकरण अभियान चलाने की योजना है। जिससे आने वाली पीढ़ी की माताओं बहिनों को इस जानलेवा बीमारी से बचाया जा सके।
न्यास की महिला स्वच्छता अभियान प्रमुख श्रीमती मनीषा सिंह ने सभी मातृशक्ति से विनम्र अनुरोध किया है कि अपनी सहेलियों के साथ मंगलवार दोपहर तीन बजे समय पर उपस्थित रहें।
No comments