ads header

Breaking News

विश्व जल दिवस पर पड़रिया में आयोजित हुआ कार्यक्रम जल के महत्व समझाया

 विश्व जल दिवस के अवसर पर मंगलवार को विकासखंड छतरपुर की ग्राम पंचायत पड़रिया के पंचायत भवन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। मास्टर ट्रेनर श्रीमती मंजू पाठक ने विश्व जल दिवस के महत्व को बताया तथा श्रीमती कल्पना चौरसिया ने उपस्थितजनों को पानी बचाने का संकल्प दिलाया। जल बचाव को लेकर लोगों की सकारात्मक सोच बनानी पड़ेगी। जल के महत्व को सभी को समझना चाहिए।

अटल भू-जल योजना के नोडल अधिकारी ओ.पी. तिवारी द्वारा योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए जल स्त्रोतों के संरक्षण करने पर भी ग्रामीणों को अवगत कराया गया एवं कृषि में सिंचाई की परम्परागत तरीकों को छोड़कर नवीन वैज्ञानिक तकनीक के द्वारा सिंचाई करने से पानी बचाने की बात कही गई। साथ ही कम पानी की खपत वाली फसल लगाने के लिए प्रेरित किया। गांव का पानी गांव में और खेत का पानी खेत में, की महत्ता को समझाते हुए पानी बचाने का संदेश दिया गया। दिव्यांगजन सैनिक हरजू विश्वकर्मा ने गांव के लोगों को सोख्ता गड्ढा के माध्यम से भू-जल स्तर को बढ़ाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में आईईसी विशेषज्ञ संदीप सोनी, सरपंच बंदीराम प्रजापति, सचिव राममिलन मिश्रा, श्रीमती मंजू पाठक तथा डीआईपी के वॉलेंटियर पुरूषोत्तम सिंह उपस्थित रहे।





No comments