ads header

Breaking News

अंकुर कॉलोनी में शोभायात्रा के साथ मनाई आदिनाथ जयंती

 

 सागर / - यहां के अंकुर कॉलोनी मकरोनिया में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ स्वामी का जन्म कल्याणक शोभायात्रा एवं अनेक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया ।

         अंकुर कॉलोनी स्थित ऋषभदेव स्थापनम जैन मंदिर से प्रातःकाल विशाल शोभायात्रा मकरोनिया, अंकुर कॉलोनी के प्रमुख मार्गो से निकालकर मंदिर जी में वापिस आकर भगवान आदिनाथ स्वामी का अभिषेक पूजन शांतिधारा पं. उदय चंद शास्त्री द्वारा विधि विधान से संपन्न कराया गया । शोभायात्रा में सुब्रत दिव्यघोष के मधुर स्वर पर आकर्षक वेशभूषा मे मरुदेवी महिला मंडल ,ब्राह्मी सुंदरी बालिका मंडल की मनमोहक झांकियां व नृत्य गायन आकर्षण का केन्द्र रही । इस अवसर पर जगह-जगह फल वितरण भी किया गया। रात्रि मे आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए। इस कार्यक्रम में भारतीय जैन संगठन (बीजेएस) , जैन मिलन के साथ ही जैन मंदिर समिति के अध्यक्ष हीरा लाल, मंत्री नीतेश जैन, उपाध्यक्ष सुमति कुमार, आलोक,मनीष, संदीप जैन स्टेशनरी, संतोष, संजय , प्राचार्य सुमतिप्रकाश, अनुपम जैन मडदेवरा सहित संस्थाओं के पदाधिकारियों का सराहनीय सहयोग रहा ।

 (सुमतिप्रकाश जैन)


No comments