ads header

Breaking News

जनसुनवाई में पहुंची आवेदिका का बनवाया गया आधार कार्ड

 जनसुनवाई में पहुंची आवेदिका श्रीमती मुन्नी श्रीवास निवासी सोनी मोहल्ला छतरपुर का कुछ दस्तावेज नही होने के कारण आधार कार्ड नही बन पा रहा था। जिसे बनवाने के लिए उन्होंने कलेक्टर श्री संदीप जी आर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर ने तुरंत आधार कार्ड बनवाने के निर्देश दिए।  जिला ई-गवर्नेंस के श्री के.के. तिवारी द्वारा श्रीमती मुन्नी बाई के आधार हेतु जरूरी दस्तावेज बनवाये जाकर उनका जिला आरईएस कार्यालय में संचालित आधार केंद्र पर आधार कार्ड के लिए सफल पंजीयन कराया गया।


No comments