जनसुनवाई में पहुंची आवेदिका का बनवाया गया आधार कार्ड
जनसुनवाई में पहुंची आवेदिका श्रीमती मुन्नी श्रीवास निवासी सोनी मोहल्ला छतरपुर का कुछ दस्तावेज नही होने के कारण आधार कार्ड नही बन पा रहा था। जिसे बनवाने के लिए उन्होंने कलेक्टर श्री संदीप जी आर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर ने तुरंत आधार कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। जिला ई-गवर्नेंस के श्री के.के. तिवारी द्वारा श्रीमती मुन्नी बाई के आधार हेतु जरूरी दस्तावेज बनवाये जाकर उनका जिला आरईएस कार्यालय में संचालित आधार केंद्र पर आधार कार्ड के लिए सफल पंजीयन कराया गया।
No comments