ads header

Breaking News

सात दिवस से नारी शक्ति आंदोलित। नहीं सुनी गई समस्याएं । जिला सत्र न्यायाधीश कार्यालय पन्ना के समीप। दीपक कुमार पटेल संवाददाता अद्भुत आवाज

 पन्ना :- मध्य प्रदेश बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनवाडी एवं मिनी कार्यकर्ता ,सहायिका संगठन जिला शाखा पन्ना ने पांच सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन आंदोलित हो गई है। 

मध्य प्रदेश बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनवाडी एवं मिनी कार्यकर्ता, सहायिका संगठन की जिला अध्यक्ष एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती प्रिया द्विवेदी एवं श्रीमती ऊषा गर्ग महामंत्री ने पूरी दम खम के साथ मध्यप्रदेश सरकार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का ध्यानापेक्षित करते हुए आंगनवाडी सहायिका एवं कार्यकर्ताओं को परमानेंट करने के लिए सैकड़ों सहायिका एवं कार्यकर्ताओं ने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी कर दिया है। 

सात दिवस पूर्ण होने के बावजूद जानबूझ कर अंजान बन रहे बेखबर जिला कलेक्टर ने उनकी सुधि नहीं ली है। 

बतादे कि आंदोलित नारी शक्ति आंगनवाडी कर्मियों ने बेतन मान बढाने की मांग की है। तो वहीं मिनी कार्यकर्ताओं को भी आंगनवाडी को भी आंगनवाडी कार्यकर्ता के बराबर मानदेय प्रदान किए जाने की मांग की है। इत्यादि मांगो को लेकर एवं मांगो को पूरा करने तक आंगनवाडी कर्मियों ने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। की बात कही।


No comments