ads header

Breaking News

महाराजपुर तहसीलदार ने वेयर हाउसों का किया भौतिक निरीक्षण अनियमितता पाये जाने पर कार्यवाही के लिए भेजा गया प्रस्ताव

 कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देशन में जिले में वेयरहाउसों, मंडियों एवं ओपन केप का भौतिक सत्यापन राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा लगातार जारी है। इसी क्रम में सोमवार को महाराजपुर तहसीलदार श्री सुनील वर्मा के द्वारा महाराजपुर गढ़ीमलहरा स्थित चौरसिया वेयर हाउस का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें काफी अनियमितता पाई गई। वेयरहाउस की स्टॉक पंजी के अनुसार जिंस स्टॉक और भौतिक सत्यापन में जिंस की मात्रा में भिन्नता पाई गई। इसके अतिरिक्त तौल कांटा, फायर यंत्र और नमी यंत्र नहीं पाए गए तथा वेयरहाउस कार्यालय में उपज से संबंधित अन्य दस्तावेज भी नही पाए गये तथा वेयरहाउस में गेहूं, चना, मूंगफली, उड़द, तिल खाद्य सामग्री का अवलोकन किया गया। तहसीलदार सुनील वर्मा ने अपने सामने नमूने के तौर पर भंडारित जिंस की तौल कांटे  पर रखकर तोल कराई गई, उसमे भी अभिलेख अनुसार भिन्नता पाई गई।  तहसीलदार एवं दिव्या चौबे सहकारिताअधिकारी के द्वारा मौके पर पंचनामा बनाया गया और वरिष्ठ कार्यालय को कार्यवाही प्रस्ताव भेजा गया। इसके अतिरिक्त जय मां अंबे वेयर हाउस एवं बुंदेलखंड विशेष पैकेज वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया उक्त वेयरहाउस में शासकीय गेहूं भंडारित होना पाया गया।




No comments