नौगांव कचरा प्रसंस्करण केंद्र में गीले कचरे से तैयार हो रही गोल्डन खाद
कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देशन एवं एसडीएम श्री विनय द्विवेदी के मार्गदर्शन में सीएमओ नगरपालिका नौगांव श्री निरंकार पाठक द्वारा कचरा प्रसंस्करण केंद्र में तैयार करवाई जा रही गोल्डन कम्पोस्ट खाद। टेन्चिग ग्राउंडके तैयार पिटो में गीला कचरा डालकर 15 दिन में यह खाद तैयार हो रही है। इस खाद के 25 किलो पैकेट तैयार किये जा रहे है। इसकी कीमत 200 रूपये में निर्धारित की गई है इसका विक्रय निकाय अन्तर्गत गठित एनयूएलएम समूह के माध्यम से किया जाएगा।
No comments