ads header

Breaking News

ग्राम पंचायत घुन्चू की प्रधान पद से हटाई गई अनियमितताओं से चलते कलेक्टर ने की कार्यवाही मन्ता पाल बनी प्रधान

 कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जी आर ने राजनगर जनपद की ग्राम पंचायत घुन्चू की प्रधान प्रशासकीय समिति श्रीमती सुमित्रा पाल को विभिन्न अनियमितताओं, पंचायत में कराये गये निर्माण कार्यों का भुगतान नहीं करने, हितग्राही मूलक कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृत नहीं जारी करने और बगैर सूचना के ग्राम पंचायत में लम्बे समय से अनुपस्थित रहने की शिकायत की जांच सही पाये जाने तथा कारण बताओं सूचना पत्र का समाधान कारक उत्तर नहीं देने के चलते पद से हटाया है। कलेक्टर ने श्रीमती मन्ता पाल पति रामकिशोर पाल को प्रधान प्रशासकीय समिति के पद पर नियुक्त किया है।


No comments