पं गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास * द्वारा आयोजित *सामूहिक परिणय यज्ञ
कार्यक्रम हेतु ,आज दिनांक 16.03.2022 को,आई टी आई कार्यालय नौगाँव में बैठक आयोजित की गई,बैठक की अध्यक्षता न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्रा द्वारा की गई, बैठक में आयोजन की व्यवस्था संबंधी चर्चा की गई एवं दायित्व व कार्य विभाजन किया गया,न्यास के अध्यक्ष डाँ राकेश जी ने बताया कि सामूहिक परिणय यज्ञ के पंजीयन पूर्ण हो चुके हैं ,उपहार सामग्री के वितरण तैयारी भी पूर्ण हो चुकी है * उक्त विवाह समारोह में देश के विभिन्न कोनों से ख्यातिमान व्यक्तियों की सहभागिता होने वाली है, * बैठक में पूर्व विधायक पुष्पेन्द्र नाथ पाठक,हरीश चंद्र द्विवेदी,धीरेंद्र गुप्ता,सन्नो सक्सेना,धीरेंद्र गौर,नरेंद्र मिश्रा,विनायक श्रीवास्तव,बॉबी असाटी,सुनील रावत,सुशील द्विवेदी,प्रवीण दुबे,विराज तिवारी,लव सुल्लेरे,सुशील पटेरया,श्रीराम रिछारिया सहित न्यास के वोलेंटीयर्स उपस्थित रहे , इस वर्ष डाँ राकेश मिश्रा के *25 वीं वैवाहिक वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में होने वाले इस विशाल आयोजन हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित कीं !!
No comments