अंतरराज्यीय वाहन चोरो में छतरपुर पुलिस का भय बरक़रार
ट्रेक्टर व ट्राली के साथ दो चोरों में से बाप गिरफ्तार बेटा फरार
ग्राम टटम चोरी गए ट्रेक्टर व ट्राली बरामद
श्रीमान पुलिस महा.निरीक्षक महोदय श्री अनुराग जी एवं श्रीमान पुलिस उमनि महोदय श्री विवेक राज सिह जी के मार्गदर्शन, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा जी के नेतृत्व, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बिक्रम सिंह जी एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी.खजुराहो महोदय श्री मनमोहन सिंह बघेल जी के निर्देशन में थाना महाराजपुर पुलिस व्दारा अप.क्र. 60/22 धारा 379 भादवि में चोरी गया ट्रेक्टर एव ट्राली कीमती करीब 5 लाख रूपये को आरोपीगण कामता प्रसाद कुशवाहा निवासी पलरी जिला बाँदा(उ.प्र.) एवं प्रेमप्रसाद कुशवाहा निवासी कुलकुम्हारी जिला बाँदा(उ.प्र.) के कब्जे से बरामद किया गया है, इसी प्रकरण में आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है ।
कार्यवाही विवरण- दिनाँक 07/3/2022 की रात्रि में ग्राम टटम थाना महाराजपुर क्षेत्र में फरियादी खुमना प्रजापति पिता छविलाल प्रजापति निवासी ग्राम टटम के घर के सामने रखा महिन्द्रा कंपनी का ट्रेक्टर व ट्राली चोरी कर लिया था जो थाना महाराजपुर द्वारा माल एवं मुल्जिम की निरंतर तलाश पतारसी महोबा,कबरई,बाँदा, कानपुर में की गई।मुखबिर की सूचना पर दिनाँक 20/03/2022 को आरोपी कामता कुशवाहा को ग्राम पलरी जिला बाँदा(उ.प्र.) से एवं प्रेम प्रसाद कुशवाहा को ग्राम कुलकुम्हारी जिला बाँदा(उ.प्र.) को प्रकाश बम्होरी से गिरफ्तार किया गया जिन्होनें पूँछतांछ पर बताया कि हम चार लोगो ने मिलकर ट्रेक्टर व ट्राली को चोरी किया था। आरोपीगणों के मेमोरेण्डम के आधार पर उनके बताये स्थान वनाफर क्रेशर प्रकाश बम्होरी थाना प्रकाश बम्होरी के पास से ट्रेक्टर एवं ट्राली जब्त किये गये। दो आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके है एवं दो आरोपियों के पता ठिकाने पर पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है जो आरोपी फरार है तलाश जारी है।
इस उल्लेखनीय कार्यवाही में निरीक्षक अभिषेक चौबे, सउनि बी.एस.ठाकुर, सउनि.देवराज सिंह, प्र.आर.275 हजरत अली,आर.452 दीपक, आर.927 बृजेश, आर.270 दीपक दांगी,आर.1186 योगेश एवं साईबर सैल छतरपुर की मुख्य भूमिका रही है ।
No comments