कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण को गति देने किया स्थल निरीक्षण समस्याओं के समाधान के दिये निर्देश सर्वे करते हुए अतिक्रमण हटाएं
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने छतरपुर के ग्राम गोरगांय में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के निर्माण को गति देने और समस्याओं के तुरंत समाधान के लिए गुरुवार को समबंधित अधिकारियों के साथ स्थल मुआयना किया। इस अवसर पर प्रभारी एसडीएम छतरपुर एवं राजस्व विभाग के अमले सहित पीआईयू डिपार्टमेंट के ईई, एमपीईबी सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी साथ रहे।
स्थल निरीक्षण में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए जरूरी हर सुविधा को उपलब्ध कराने और विभागीय समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने एमपीईबी को तुरंत अस्थाई बिजली कनेक्शन देने के निर्देश दिए। उन्होंने छतरपुर तहसीलदार को मेडिकल भूमि का सर्वे करते हुए पाए जाने वाले अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। गृह रेटिंग सिस्टम के आधार पर इस मेडिकल भवन का निर्माण होगा। वॉटर का री-यूज करने के साथ-साथ लाइट के लिए सोलर सिस्टम का उपयोग के अलावा भवन में नेचुरल वेंटिलेशन होगें।
No comments