मेरी गाड़ी मेरा डस्टबिन कैंपिंग मुख्यमार्ग दिखें क्लीन
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बताया कि समग्र स्वच्छता के लिए और लोगों में स्वच्छता की आदत विकसित करने के लिए अनूठा मेरी गाड़ी मेरा डस्टबिन अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में वाहनों में डस्टबिन रखने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा। जिससे की लोग सड़कों पर कचरा नहीं फेंक सकें। इस अभियान में नागरिकों की सहभागिता जोड़ी जाएगी।
उन्होंने सभी एसडीएम, सीएमओ, जनपद सीईओ सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि चार पहिया वाहनों में अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखें कचरा उसी में डालें। अभियान को जनप्रतिनिधि एवं आमजन के सहयोग से सफल बनाएं जिससे हमारे जिले की सड़कें क्लीन दिखें और वातावरण शुद्ध रहे।
No comments