थाना कोतवाली पुलिस की अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी फायरिंग कर दहशत फैलाने बाले आरोपी को देशी तमन्चा एवं कारतूस सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल।
फायरिंग करने वाला आरोपी रवि कुशवाहा उर्फ खूनी दादा गिरफ्तार आरोपी के पास से एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं कारतूस जप्त
दिनाँक 10.03.2022 को फरियादी राज उर्फ रजित यादव पिता श्री रामप्रसाद यादव, उम्र 17 वर्ष, निवासी गोबिंदपुरी कालोनी नारायणपुरा रोड छतरपुर ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनाँक 09.03.2022 की रात्रि में यह अपने घर पर था। पुरानी बुराई पर से आरोपीगण 1. योगेश पंडित उर्फ अर्जुन अरजरिया, 2. सत्यम यादव, 3. रवि कुशवाहा उर्फ खूनी दादा मोटर साइकिल से इसके घर आये और इसे गालियाँ देकर कट्टे से हवाई फायरिंग करते हुये भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली छतरपुर में अप.क्र.-169/2022, धारा-294,336,506,34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
श्री सचिन शर्मा पुलिस अधीक्षक छतरपुर के द्वारा फायरिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुये मामलें के आरोपीगणों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निरी. अनूप यादव थाना प्रभारी कोतवाली छतरपुर को निर्देशित किया गया।
श्री विक्रम सिंह अति. पुलिस अधीक्षक छतरपुर एवं श्री लोकेन्द्र सिंह ठाकुर नगर पुलिस अधीक्षक छतरपुर के मार्गदर्शन में निरी. अनूप यादव थाना प्रभारी कोतवाली छतरपुर के द्वारा गठित कोतवाली पुलिस टींम ने दिनाँक 11.03.2022 को मामले के आरोपी रवि उर्फ मोहित कुशवाहा उर्फ खूनी दादा पिता वासुदेव कुशवाहा, उम्र 22 वर्ष, निवासी सीताराम कालोनी छतरपुर को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का देशी कट्टा मय एक 315 बोर का जिंदा कारतूस जप्त कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया है।
उल्लेखनीय कार्यः-निरी. अनूप कुमार यादव थाना प्रभारी कोतवाली छतरपुर, उनि. मनोज गोयल, उनि. गुरूदत्त शेषा, प्र.आर.521, राजेश पाठक, प्र.आर. 966, राजेश अहिरवार, आर.1382, प्रशांत यादव, आर. 110, उमेश अग्निहोत्री, आर.638, दीप सिंह के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कट्टा एवं कारतूस जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
No comments