ads header

Breaking News

नौगांव में हुआ राजस्व बसूली शिविर का आयोजन

 कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देशन एवं एसडीएम श्री विनय द्विवेदी के मार्गदर्शन में सीएमओ निरंकार पाठक के नेतृत्व में सोमवार को नगर में मुनादी करवाते हुए नगरपालिका नौगांव द्वारा गणेश मन्दिर चौराहे पर राजस्व वसूली कैम्प लगाया गया। कैंप में जलकर वसूली 26 हजार 956, संपत्तिकर वसूली 34 हजार 218, दुकान किराया वसूली 36 हजार 700 सहित कुल 97 हजार 874 रुपए राजस्व राशि की वसूली की गई।



No comments