नौगांव में हुआ राजस्व बसूली शिविर का आयोजन
कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देशन एवं एसडीएम श्री विनय द्विवेदी के मार्गदर्शन में सीएमओ निरंकार पाठक के नेतृत्व में सोमवार को नगर में मुनादी करवाते हुए नगरपालिका नौगांव द्वारा गणेश मन्दिर चौराहे पर राजस्व वसूली कैम्प लगाया गया। कैंप में जलकर वसूली 26 हजार 956, संपत्तिकर वसूली 34 हजार 218, दुकान किराया वसूली 36 हजार 700 सहित कुल 97 हजार 874 रुपए राजस्व राशि की वसूली की गई।
No comments