जिला रोजगार शिविर में हितग्राहियों को ऋण वितरित
जिला स्तरीय रोजगार शिविर ऑडिटोरियम हॉल छतरपुर में 30 मार्च को संपन्न हुआ। जिसमें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्वनिधि योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन, शहरी आजीविका मिशन, पथ विक्रेता आदि योजना और उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत ऋण एवं स्वीकृति पत्रों का प्रतिकात्मक वितरण किया गया।
उक्त योजनाओं में इस वित्तीय वर्ष 2 हजार हितग्राहियों को 15.32 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत कर वितरित किये गये। जिले में प्रधानमंत्री योजना में 1750 प्रकरणों में 12 करोड़ रुपये, पीएम रोजगार सृजन में योजना में 27 हितग्राहियों को 2.85 करोड़, सीसीएल योजना में 40 समूह को 42 लाख, मुख्यमंत्री पथकर विक्रेता योजना में 33 प्रकरणों में 3.50 लाख रूपये की राशि वितरित की गई। पीएम स्वनिधि योजना में 31 हितग्राहियों को 3.01 लाख की प्रथम किश्त तथा 44 हितग्राहियों को 8.8 लाख रूपये की द्वितीय किश्त दी गई।
No comments