शहर के नौगांव रोड एवं संकट मोचन तालाब में चलाया गया सफाई अभियान
कलेक्टर एवं प्रशासक नपा छतरपुर श्री संदीप जी आर के निर्देशन में छतरपुर शहर को क्लीन एवं ग्रीन सिटी बनाने और स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में नगरपालिका छतरपुर द्वारा प्रतिदिन सुबह से सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें शहर के मुख्य मार्गों, जलाशयों एवं वार्डों में सफाई कराते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है एवं सभी से शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग की अपील की जा रही है।
इसीक्रम में शनिवार की सुबह प्रभारी एसडीएम छतरपुर श्री विनय द्विवेदी एवं स्वच्छता निरीक्षक श्री संजेश नायक के नेतृत्व में नगरपालिका छतरपुर की स्वच्छता टीम द्वारा नौगांव रोड के डिवाइडर एवं सड़क के दोनों ओर साफ-सफाई कराई गई एवं संकट मोचन तालाब के घाटों की सफाई एवं तालाब में फैली जलकुंभी को निकाला गया एवं यूनिवसिर्टी के पास से निकले नाले की अंदर से सफाई की गई। जिससे गंदे पानी की निकासी बिना किसी अवरुद्ध के हो सके और पानी एक जगह न ठहरे।
No comments