कलेक्टर के निर्देशन में पूरे जिले के नगरीय निकायों में जारी है स्वच्छता अभियान पर्यटन नगरी में भी रात्रिकालीन सफाई
कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देशन में पूरे जिले के नगरीय निकायों में जारी है स्वच्छता अभियान। इसी क्रम में एसडीएम राजनगर श्री डी.पी. द्विवेदी के नेतृत्व में नगरपरिषद खजुराहो में भी स्वच्छता टीम द्वारा रात्रिकालीन सफाई की जा रही है। आज कंदारिया महादेव के सामने से पहल वाटिका, मतंगेश्वर मंदिर के सामने लाइट एंड साउंड तक, वीआईपी पार्किंग, गोल मार्केट, प्लाजा होटल तक रात्रिकालीन सफाई की गई।
No comments