दानों में श्रेष्ठ है रक्तदान हमारे प्रयास से दूसरे को जिंदगी मिलती है पानी पूरी चाट की रेहड़ी लगाने वाले ने पेश की मानवता की मिसाल
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खजुराहो में रक्तदान शिविर की जैसे ही सूचना मिली तो पानी पूरी एवं चाट की दुकान चलाने वाले श्री दीपक प्रजापति अपनी दुकान छोड़कर चले आये और रक्तदान से संबंधित जानकारी लेकर रक्तदान किया। यह उनका पहला रक्तदान था। आज जहाँ रक्तदान के प्रति जागरूकता के क्षेत्र में लोग अपने रिश्तेदारों को रक्त देने से कतराते हैं वहाँ चाट की दुकान लगाने वाले श्री दीपक ने रक्तदान कर एक नई मिसाल कायम की है। उन्होंने समाज से सबसे पहले कह कर नही कर के दिखाया है।
No comments