ads header

Breaking News

पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा श्री व्यंकटेश मंदिर मुख्तयार गंज सतना में हुआ सफाई अभियान

 जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट :2022, आगामी 12-13 मार्च को * 


श्री व्यंकटेश क्लब व पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास सतना के संयुक्त आयोजन की तैयारियाँ ज़ोरों पर


सतना/छतरपुर 6 मार्च। पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की स्वच्छता प्रमुख मनीषा सिंह व वेंकटेश क्लब के प्रमुख रवि द्विवेदी  ने आज प्रातः अपने कार्यकर्ताओं की टीम एवं वॉलीबॉल खिलाड़ियों को साथ लेकर श्री वेंकटेश भगवान के मंदिर परिसर में पहुंचकर साफ सफाई अभियान चलाया। जिसमें मंदिर के ऊपरी हिस्से पर चढ़कर पूरे मंदिर को साफ किया गया। जहां पर कई वर्षों से झाड़, झंकार व गंदगी अपना डेरा जमाए हुए थे।उन सबको   काट छांट करते हुए विधिवत पूरी छत का हिस्सा व नीचे के हिस्से में पूरे परिसर को साफ-सुथरा किया गया। इस अभियान की प्रेरणा प. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने प्रदान की। 

वॉलीबॉल टीम के साथ गत दिनों व्यंकटेश क्लब में जब डॉ. राकेश मिश्र ने मुलाक़ात की थी तो उनका ध्यान मंदिर में मुँडेर पर उगी हुई घास व पौधों की ओर गया था।जिसको उन्होंने साफ़ करने की बात कही थी। सभी खिलाड़ियों ने डॉ. मिश्रा को आश्वासन दिया कि ज़िला स्तरीय टूर्नामेंट के पहले पूरा मंदिर  परिसर साफ़ कर लिया जायेगा। आज यह अभियान उसी आश्वासन को पूर्ण करने के लिये किया गया।

     श्रीमती मनीषा सिंह ने स्वयं महिला स्वच्छता अभियान के कार्यकर्ताओं के साथ वेंकटेश्वर मंदिर की दुर्गम छत पर चढ़कर स्वयं सफ़ाई की। उन्होंने कहा कि साफ सफाई बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है।इस विषय को हल्के में लेने की जरूरत नहीं है। हम सब नागरिकों का यह पहला कर्तव्य है हम स्वयं भी साफ-सुथरे रहें व अपने घरों के आसपास भी साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। गंदगी में दरिद्रता का वास होता है ।साफ सफाई में भगवान का वास होता है। इसलिए हम आज सब संकल्प लें की हम स्वयं साफ  रहेंगे व अपने घरों के आसपास भी साफ सुथरा रखेंगे।   

       

 श्री वेंकटेश क्लब का ज़िला स्तरीय वालीबाल उद्घाटन समारोह 12 मार्च को

      जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह 12 मार्च को प्रातः 10 बजे आयोजित किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में चौदह टीमों की इंट्री हो चुकी है। खिलाड़ियों में अत्यंत उत्साह है।इस कार्यक्रम का आयोजन श्री व्यंकटेश क्लब सतना कर रहा है।कार्यक्रम के प्रायोजक पं.गणेश प्रसाद, मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित किया गया है।   

      जिसमें हमारे  सतना जिले की 14 वालीबाल टीमें प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी व नये कीर्तिमान स्थापित करेगीं। वेंकटेश क्लब के प्रमुख रवि द्विवेदी एवं सेवा न्यास के खेल प्रमुख अजय मिश्रा जी ने सभी खिलाड़ियों से इसमें भाग लेने की अपील की है।न्यास के समस्त कार्यकर्ताओं से  12 एवं 13 मार्च को पूरे समय मंदिर परिसर में रहने की अपील की।

अनोखा होगा ज़िला स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन:

श्री व्यंकटेश क्लब प्रतिवर्ष  सतना ज़िला स्तरीय आयोजन करता रहा है। इस वर्ष पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के जुड़ने से यह आयोजन अनेकों मायने में विशिष्ट स्थान बनायेगा। श्री व्यंकटेश मंदिर सतना ज़िले का विशिष्ट पूजा स्थल है । इसमें शहर वासियों का नियमित आवागमन बढ़े व पूजा पाठ के लिये हम सबका जाना हो, इसलिए सेवा न्यास ने वालीबाल टूर्नामेंट के खिलाड़ियों व अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में व्यंकटेश मंदिर का चित्र व मंदिर की प्रतिकृति भेंट की जा रही है। सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट, बैग व स्मृति चिन्ह प्रदान किये जायेंगे।

सेवा न्यास के राजीव व्यास ने सभी नगरवासियों से अनुरोध किया है कि वे  दोनों दिन 12-13 मार्च को अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्द्धन करें।


इनकी रही उपस्थिति:

आज के कार्यक्रम में श्रीमती मनीषा सिंह, रवि द्विवेदी, आनंद नारायण शुक्ला, शिव मोहन सिंह, अजय द्विवेदी, लालन सिंह,  रविशंकर द्विवेदी, अजीत सिंह, नील गुप्ता, छोटू गुप्ता, सूरज नामदेव, स्वाति सोनी, राहुल, रितेश सहित बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए ।






No comments