ads header

Breaking News

बस चालक परिचालकों की समस्याएं यूनियन कार्यालय से ही निपटेंगीं - ओमपाल सिंह भदोरिया - - नेत्र शिविर संपन्न*

 शनिवार को बस स्टैंड पर मध्य प्रदेश परिवहन बस कर्मचारी सेवा संघ के तत्वाधान में सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के सहयोग से नेत्र शिविर संपन्न हुआ। नेत्र शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर पालिका छतरपुर सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया जी ने संबोधित करते हुए कहा की चित्रकूट नेत्र चिकित्सालय जनसेवा का अनुपम उदाहरण है,। वहां पर प्रत्येक मरीज की सेवा पूरे समर्पण भाव से की जाती है,।  श्री भदौरिया जी ने कहा बस चालक परिचालकों की सभी समस्याएं जैसे श्रम कार्ड, राशन कार्ड जैसी सुविधाएं और नगर पालिका से संबंधित सभी समस्याओं का निवारण बस स्टैंड पर स्थित बस कर्मचारी यूनियन के कार्यालय में होगा। सीएमओ ने इस संदर्भ में कहा कि नगरपालिका का अमला यूनियन कार्यालय में इस तरह के शिविर आयोजित करेगा ताकि बस कर्मचारियों की समस्याओ का मौके पर निपटारा हों सके। सीएमओ की इस घोषणा पर यूनियन अध्यक्ष प्रखर भट्ट ने प्रसन्नता व्यक्त की। बस यूनियन के संरक्षक श्री धीरज चतुर्वेदी ने कहा बस कर्मचारी यूनियन सदैव चालक परिचालक और हेल्परों के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहती है। 

इस अवसर पर बस यूनियन के  महामंत्री फैयाज खान ने सभी अतिथियों का एवं चित्रकूट से आई डॉक्टरों की टीम का स्वागत किया,। इस अवसर पर चित्रकूट से आये डॉक्टर प्रदीप मिश्रा और उनके सहयोगियों ने 255 मरीजों की जांच उपरांत चश्मे और दवाइयां वितरित किए एवं चित्रकूट के लिए 18 मरीज ऑपरेशन के लिए भेजे गए। बस कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष प्रखर भट्ट  ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है,। इस अवसर पर बस यूनियन के पूर्व अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, बजरंग दल के जिला संयोजक सुरेंद्र शिवहरे, हनुमान टोरिया ट्रस्ट के सचिव नीरज भार्गव,

श्री अरबिंद जैन जी(विश्व हिन्दू परिसद के जिला कोषाध्यक्ष), अतिन शुक्ला, जीतू शर्मा, सुरेन्द्र राजपूत, राशू ताम्रकार, आलोक दुबे , पंकज पिपरैया , श्रेय सिन्हा , आनंद चतुर्वेदी

श्री जयकुमार जैन जी( पूर्व जैन समाज अध्यक्ष ), राजू खान (E रिक्सा यूनियन), रमेश कुशवाहा (अध्यक्ष टैक्सी यूनियन),  , दिलीप, संतोष, हनीफ, बंटी, समद, बिल्ले, लौडी चाय वाला, माते आदि उपस्थित रहे। उद्धाटन कार्यक्रम का संचालन साबिर भाई ने किया।




No comments