हत्या के मामलें में जमानत से फरार आरोपी को अवैध कट्टा कारतूस सहित दबोचा, नौगॉव पुलिस की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर, श्री सचिन शर्मा द्वारा अवैध आर्म्स, अवैध शराब, फरार आरोपियो की गिरफतारी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के क्रम में दिनॉक 11.03.22 को निरी0 संजय बेदिया, थाना प्रभारी नौगॉव को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई है कि हत्या के चिन्हित एवं सनसनीखेज मामलें में वर्ष 2020 से जमानत से फरार आरोपी जय सिंह राजपूत पिता हरदयाल राजपूत निवासी ग्राम गौनगढा थाना पनवाडी जिला महोबा उ0प्र0, जिसका माननीय न्यायालय द्वारा गिरफतारी वारंट जारी किया गया है, गर्रोली तिराहा के पास कट्टा कारतूस लिये घूम रहा है। कोई वारदात कर सकता है जो मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर श्री सचिन शर्मा, श्रीमान् अति0 पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं एसडीओपी नौगॉव श्री के0के0जैन के निर्देशन में निरी0 संजय बेदिया, थाना प्रभारी नौगॉव द्वारा हमराही स्टाफ की मदद से गर्रोली तिराहा के पास से आरोपी जयसिंह राजपूत पिता हरदयाल राजपूत निवासी ग्राम गौनगढा थाना पनवाडी जिला महोबा उ0प्र0 के कब्जे से एक 315 बोर का अवैध देशी कट्टा एवं 01 जिन्दा कारतूस जप्त कर आरोपी उपरोक्त के विरूद्ध थाना पर अप0क्र0-135/22 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर बाद कार्यवाही माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी0का0 संजय बेदिया, थाना प्रभारी नौगॉव, उनि0 संजय पाण्डेय, सउनि0 शिवदयाल, प्र0आर0 अरविन्द शर्मा, आर0 दीपक साहू, भूपेन्द्र यादव, धीरेन्द्र सिंह राजावत की भूमिका रही।
No comments