ads header

Breaking News

नाबालिक लड़कियों ने महिला बाल विकास के वन स्टॉप सेंटर में महिला गार्ड को बेलन के पत्थर से बेरहमी की मारपीट,किया गम्भीर रूप से घायल--

 मुरस्तरी वेगम उम्र 55 वर्ष जो कि महिला बाल विकास के वन स्टॉप सेंटर में महिला गार्ड के कार्यं पद पर कार्यरत है जिन्हें रात्रि में बेलन के पत्थर से सिर पर बार करके दो नाबालिक लड़कियों ने भागने की कोशिश की, जिसे महिला गार्ड ने रोकने की कोसिस की तो हाथ बांधकर मारपीट की यह घटना को अंजाम दिया, यह घटना रात्रि करीब 12 बजे की बताई गई है। तो वही प्राची सिंह चंदेल,प्रशासक बन स्टाफ सेंटर ने  बताया कि लड़कियां भागने का प्रयास कर रही थी जिसे गार्ड ने रात्रि के दौरान रोका तो उनके साथ बेलन के पत्थर के साथ हाथ बांधकर के बेरहमी से मारपीट की जो की महिला गार्ड गंभीर रूप से घायल है, यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्रान्तर्गत चौबे कॉलोनी स्थित डॉ आभा खरे के समीप बने महिला बाल विकास के वन स्टॉप सेंटर में घटित हुई।।



No comments