डॉ. लखन तिवारी बने सीएमएचओ - डॉ. पथोरिया दमोह हुआ ट्रांसफर
छतरपुर। जिले के सीनियर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. लखन तिवारी को जिले का नया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी (सीएमएचओ)बनाया गया है। अपर संचालक स्वास्थ सेवाएं सपना एम लोमवंशी ने सोमवार को आदेश जारी कर जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. लखन तिवारी को जिले के स्वास्थ महकमें की कमान सौंपी है। डॉ. तिवारी ने कोरोना काल में जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन के बतौर सराहनीय कार्य किया है। जिसके चलते उन्हें विभाग ने एक बार फिर से बड़ी जिम्मेदारी दी है। वहीं, सीएमएचओ डॉ. विजय पथोरिया को दमोह जिला चिकित्सालय में मेडिकल विशेषज्ञ के बतौर स्थानांतरित किया गया है।
No comments