चिकित्सालय का आइडियल रिक्वायमेंट मास्टर प्लान बनाये
------
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने जिला चिकित्सालय की समीक्षा में सीएमएचओ, सिविल सर्जन को चिकित्सालय की सुविधा बेहतर बनाये रखने के लिये आइडियल रिक्वायमेंट मास्टर प्लान बनाने के निर्देश दिये। इस प्लान में कौन-कौन सी चीज और सुविधा की जरूरत है। उनकी सूची तैयार करें।
उन्होंने कड़े निर्देश देते हुये कहा कि चिकित्सालय में उपचार के लिये आने वाले रोगियों की जांच बाहर से कराये जाने और बाहर की दबाई लिखने की परम्परा को तत्काल बंद कराये। जो चिकित्सक न माने और इस प्रवृत्ति पर कार्य करें। उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें।
No comments