जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट मेहुती सतना की जीत, विधिवत हुआ समापन ll *प्रायोजक पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने किया सम्मान *
पहला मैच मेंहुती और चूंद के बीच जिसमें 25-22 से मेहुती विजयी रही एवं दूसरा मैच मेहूती और चूंद के बीच जिसमें मेहुती ने 25 -17 से मैच को जीत लिया l
सतना 13 मार्च! भगवान व्यंकटेश की कृपा से मंदिर के उत्तराधिकारी श्रीनिवासाचार्य पप्पू महाराज ने वेंकटेश भगवान की विधिवत पूजा पाठ उपरांत समापन मैच शुरू हुये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और वॉलीबॉल टूर्नामेंट समापन मैच का शुभारंभ हुआ।
व्यंकटेश क्लब एवं पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में पहला मैच मेहुती क्लब एवं चूंद क्लब के बीच खेला गया जिसमें पहला सेट 25-22 से एवं दूसरा सेट मेहुती क्लब ने ही 25-17 से जीत लिया।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये कहा कि सेवा ही परम धर्म है। न्यास ने स्वच्छता अभियान, हरा भरा सतना अभियान, महिलाओं के स्वास्थ्य विषय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से जुड़ने का आव्हान किया। सभी विजेताओं एवं क्रीड़ा अधिकारियों को सम्मानित किया गया ।
पुरस्कार वितरण समारोह में भगवान व्यंकटेश मंदिर की प्रतिकृति दी गई
समारोह के दौरान विजेता उप विजेता को बडी ट्रॉफी, बैग एवं वेंकटेश भगवान का स्मृति चिन्ह दिये गये।
इनकी रही उपस्थिति
आज के जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में प्रमुख रूप से ए के सोनी प्रेसीडेंट ए के एस विश्व विद्यालय, कृष्णा पांडे, दैनिक भास्कर के डायरेक्टर अजय अग्रवाल, वरिष्ठ समाजसेवी संजय अग्रवाल, कामता पांडे, न्यास के संयोजक अभिनव रंजन त्रिपाठी, स्वच्छता प्रभारी मनीषा सिंह, जान्हवी त्रिपाठी, राजेश त्रिपाठी नीलू, राजीव व्यास, अजय मिश्रा, महेंद्र तिवारी, अतुल सिंह, अरविंद सिंह पप्पू, राकेश प्रताप सिंह, अफ़सर सकरिया, संचिता सैनी, रवि द्विवेदी, कमलेश मिश्रा, शिव त्रिपाठी, नितिन मिश्रा, हिमांशु त्रिपाठी, लोकेश गर्ग, के डी गौतम, शिव मोहन सिंह बहुत बड़ी संख्या में ज़िले भर के खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
No comments