अवैध मदिरा निर्माण पर दी गई दबिश, 18 भट्टियों को किया नष्ट 7 प्रकरण पंजीबद्ध कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्यवाही
कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जी आर के निर्देशानुसार जिले भर में चलाए जा रहे अवैध मदिरा के विरुद्ध विशेष अभियान में रविवार को जिला आबकारी अधिकारी श्री बी आर वैद्य के नेतृत्व में बिजावर एवं आसपास के क्षेत्रों में स्थित अवैध मदिरा विक्रय एवं निर्माण के ठिकानों पर दबिश दी गई। जिसके तहत हाईवे पर स्थित ढाबों आदि की तलाशी ली गई एवं बिजावर स्थित कंजरपुरा बस्ती पर दबिश दी। दबिश के दौरान करीब 1950 केजी महुआ एवं गुण लाहन, 70 लीटर कच्ची मदिरा एवं 7.5 लीटर देसी मदिरा बरामद की गई। अवैध मदिरा निर्माण की 18 भट्टियों को भी नस्ट किया गया। दबिश के दौरान कुल 7 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
No comments