ads header

Breaking News

थाना बमीठा पुलिस द्वारा फारेस्ट वालों के साथ हुई लूट का किया खुलासा

 श्रीमान सचिन शर्मा पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में श्रीमान विक्रम सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल अनुभाग खजुराहो के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी अपराधियों को गिरफ्तार करने हेतु थाना प्रभारी बमीठा को आदेशित किया गया था। 

दिनांक 20/2/2022 को फरियादी रामनरेश पांडे पिता विद्या राम पांडेय उम्र 57 साल निवासी सतना थाना बमीठा  वनपाल वन परीक्षेत्र छतरपुर द्वारा रिपोर्ट की गई थी कि उनके द्वारा बन अपराध प्रकरण क्रमांक 924/3 दिनांक 19/ 2/22 को बनाया गया था जिसमें महिंद्रा कंपनी का लाल रंग का ट्रैक्टर ट्रॉली के मिट्टी से भरे हुए को जप्त किया गया था।  गंज के पास देवेंद्र शुक्ला व वीरेंद्र शुक्ला के द्वारा रास्ते में मोटरसाइकिल से आकर कट्टा अड़ाकर ट्रेक्टर ट्रॉली को लूट लिया गया था। उक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 63/ 22 धारा 394, 341, 353, 294, 506, 34 आईपीसी का थाना बमीठा में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दिनांक 6/04 /2022 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि दोनों फरार आरोपी ग्राम पथरगवां में घूम रहे हैं। उक्त दोनों आरोपियों देवेंद्र शुक्ला व वीरेंद्र शुक्ला को फोर्स की मदद से गिरफ्तार किया गया व लूटे गए ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त किया गया।  घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व  315 बोर के देसी कट्टे, 315 बोर के जिंदा कारतूस को जप्त किया गया। आरोपी गणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।

जप्त माल

एक महिंद्रा 265 DI ट्रैक्टर लाल रंग का

 ट्रैक्टर की ट्रॉली

एक फावड़ा व दो तसला

315 बोर का कट्टा

315 बोर का जिंदा कारतूस

लाल रंग की टीवीएस मोटरसाइकिल


 सराहनीय भूमिका

 उपनिरीक्षक पंकज शर्मा थाना प्रभारी बमीठा, एएसआई अशोक शर्मा, HC रामकृपाल शर्मा, C नवीन चौरसिया, C विक्रम रेले, C धर्मेंद्र अहिरवार, C राजेश पटेल, सैनिक काशी पटेरिया की रही



No comments