अवैध कट्टा कारतूस लिये युवक को दबोचा
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर श्री सचिन शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह के कुशल निर्देशन एवं एसडीओपी मनमोहन सिंह के मार्गदर्शन में अवैध हत्यार बालो के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी बमीठा को आदेशित किया गया था।
* दिनांक 4:04 2022 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति अवैध कट्टा कारतूस लिए चंदनगर तरफ से मोटरसाइकिल से बमीठा तरफ आ रहा है। बमारी तिराहा पर चेकिंग लगाकर मुखबिर के बताएं व्यक्ति को मय मोटरसाइकिल के पकड़कर चेक किया तो उसकी कमर में अवैध देसी 315 बोर का कट्टा व कारतूस लगा हुआ था। जिसे जप्त कर आरोपी प्रसन्न यादव पिता हरगोविंद यादव निवासी नारायण पुरा थाना खजुराहो को गिरफ्तार किया जाकर अपराध क्रमांक 127/ 22 धारा 25/ 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
जप्त सामग्री एक 315 बोर का देसी कट्टा एक 315 बोर का जिंदा कारतूस कीमती करीबन 5000 रुपये
एक हीरो मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स कीमती करीबन 20000 रुपये
सराहनीय भूमिका उप निरीक्षक पंकज शर्मा थाना प्रभारी बमीठा,उप निरीक्षक एम एल मरावी, सूबेदार शारदा यादव, ASIअशोक शर्मा,HC रामकृपाल शर्मा,HC हीरा शर्मा,C पंकज तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही
No comments