रेल मंत्री ने योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया ग्रामीण क्षेत्र डहर्रा और खजुवा में लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा की
केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने खजुराहो भ्रमण के अवसर पर ग्राम डहर्रा में केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी. सखलेचा, खजुराहो सांसद श्री व्ही. डी. शर्मा एवं कलेक्टर श्री संदीप जी आर के साथ भ्रमण किया। उन्होंने ग्राम में संचालित योजनाओं के क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी लेते हुए लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा की ग्राम डहर्रा में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राही से योजना में मिली राशि तथा 90 दिवस मजदूरी की मिली राशि की जानकारी ली। हितग्राही के निवास पर नल कनेक्शन से पानी की सुविधा भी पाई गई। ग्राम खजुवा में हितग्राहियों ने पेयजल सुविधा बहाली की मांग की। राजनगर ब्लॉक में सतई स्त्रोत आधारित योजना 131 ग्रामों में शुरू हुई है। कुटनी बांध से समूह जल प्रदाय कराने के लिए 273.93 करोड़ की लागत से कार्य कराये जायेंगे। जिसकी टेंडर प्रक्रिया जारी है।
No comments