हत्या मे फरार आरोपियो के संबंध मे जानकारी देने की गई अपील
पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा गंभीर अपराधों में वर्षो से फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए सभी थाना प्रभारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में आज थाना प्रभारी हेमंत नायक द्वारा मय थाना स्टाफ के ग्राम मुडहरा मे जाकर थाना प्रकाश बम्हौरी के अपराध क्र0 18/2002 धारा 147,148,149,302 ताहि0 (हत्या) मे वर्ष 2002 से फरार आरोपी रामस्वरुप चंसौरिया पिता रामचरन चंसौरिया , राजेश चंसौरिया पिता रामस्वरुप चंसौरिया नि0 मुडहरा की फरारी के संबंध मे सूचना चस्पा की गई व मुनादी कराई गई एवं सर्व साधारण से आरोपियो के संबंध मे जानकारी प्राप्त होने पर थाना प्रकाश बम्हौरी मे सूचना देने की अपील की गई ।
No comments