ads header

Breaking News

थाना नौगॉव पुलिस को एक और बडी सफलता, अवैध कट्टा बनाने की फैक्ट्री संचालित करने वाला एवं खरीदने वाला व्यक्ति कट्टा एवं औजारों सहित धरे गये

 पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर, श्री सचिन शर्मा द्वारा अवैध शराब, अवैध आर्म्स की बरामदगी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 

अभियान अन्तर्गत दिनॉक 06.04.22 को निरीक्षक संजय बेदिया, थाना प्रभारी नौगॉव को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लुगासी में एक व्यक्ति अपने घर के बाहर बनी झोपडी में अवैध हथियार बनाने का काम कर रहा है जो मुखबिर की सूचना पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह के कुशल निर्देशन एवं एसडीओपी नौगॉव श्री कमल कुमार जैन के मार्गदर्शन में निरी0 संजय बेदिया, थाना प्रभारी नौगॉव के नेतृत्व में उनि0 अतुल झा एवं उनि0 संजय पाण्डे द्वारा हमराही स्टाफ की मदद से आरोपी नरेश विश्वकर्मा निवासी लुगासी के घर के बाहर बनी टपरिया से आरोपी नरेश पिता ग्याशीलाल विश्वकर्मा को कट्टा निर्माण करते पकडा गया। आरोपी उपरोक्त के कब्जे से 01 अर्द्धबना 12 बोर का देशी कट्टा, 02 अध बने हुये 315 बोर के देशी कट्टे, कट्टे निर्माण करने के औजार- 01 लोहे का हथौडा, 01 लोहे की संसी, धुकनी, 03 लोहे की रेती, 01 लोहे की आरी, 01 प्लास, 02 सुम्मी, 01 लोहे की निहारी, 01 लोहे की राड, बरमा, पेंचकस, 01 लोहे की नाल, 01 रेत माल टुकडा, 02 छेनी एवं 01 लोहे का बरमा जप्त की जाकर आरोपी से पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा एक अवैध कट्टा गॉव के ही हीरा यादव को बेचना बताया जिससे हमराही बल के साथ हीरा यादव निवासी लुगासी के घर पर दबिश देने पर हीरा पिता जमुना यादव निवासी लुगासी के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा जप्त किया गया। उक्त दोनों आरोपियो से पृथक-पृथक कट्टा फैक्ट्री संचालित करने की सामग्री एवं कट्टा बरामद कर आरोपियान के विरूद्ध थाना पर अप0क्र0-193/22 धारा 25, 25(1-B)(A)/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपियान को माननीय न्यायालय पेश किया गया। उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी0 श्री संजय बेदिया, थाना प्रभारी नौगॉव, उनि0 अतुल झा, उनि0 संजय पाण्डे, प्र0आर0 दादूराम, हृदेश, रामराज, आर0 राजकुमार, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, लाखन सिंह, मुकेश बिल्थरे, हरदीन, धीरेन्द्र सिंह राजावत, भूपेन्द्र यादव, राहुल राजा, आकाश शर्मा, गजेन्द्र जाट, आदित्य परिहार, अनिल साहू, महिला आरक्षक अंकिता भदौरिया की भूमिका रही।


No comments