ads header

Breaking News

श्रीराम दरबार समिति के सदस्यों ने स्वयं रक्तदान कर दिया संदेश

 छतरपुर। शहर के चौक बाजार पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की झांकी सजाने वाली श्रीराम दरबार समिति ने शुक्रवार को सामूहिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। समिति के चौबे चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण विगत दो वर्षों में समिति ने रक्तदान शिविर आयोजित नहीं किया किंतु इस वर्ष हालात सामान्य होने के बाद समिति ने पुन: सामूहिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जिसमें चौबे चौधरी सहित समिति के लगभग एक दर्जन से अधिक सदस्यों ने स्वयं रक्तदान कर अन्य लोगों को रक्तदान के प्रति जागरुक किया। उल्लेखनीय है कि विगत 13 वर्षों से श्रीराम दरबार समिति चौक बाजार पर भगवान राम का दरबार सजाती आ रही है और यह चौदहवां अवसर है जब समिति द्वारा राम दरबार सजाया गया है। यहां सुबह-शाम भगवान राम की आरती की जा रही है जिसमें बड़ी संख्या में रामभक्त शामिल होने पहुंच रहे हैं।


No comments