अवैध रेत से भरा हुआ ट्रक दो या तीन दिनों मे ही बिना कार्य वाही के गुमशुदा
जानकारी प्रमाणिकता स्वरूप यह है कि अवैध रेत का परिवहन करते हुए ट्रक को आर, आई, सूर्यमणि माझी साथ ही पुष्पेनद सिंह पटवारी सुबह-सुबह पकड़ कर थाना सरबई प्रांगण मे खड़ा करवा चले जाते है मिडिया के बंधुओ द्वारा खबर भी प्रकाशित की जाती है एवं रेत से भरा ट्रक की फोटो सहित इसके पश्चात कुछ ही दिनो बाद ट्रक बिना किसी कार्रवाई के गुमशुदा हो जाता है सरबई के स्थानीय अमले को कोई जानकारी नहीं है
क्या माफियाओ के साथ गठजोड़ कर खेल खेले जा रहे वही दूसरी ओर मौजूदा भाजपा के मुखिया शिवराज सिंह मुख्यमंत्री जी बोलते है की माफिया गुंडा अपने आप को महफूज न समझे
अभी तक जिला छतरपुर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कोई भी प्रतिक्रिया नही दी गई थाना सरबई मे उक्त घटना क्रम मे ऐसे जनता न्याय की उम्मीद लगा सकती है कदापि नहीं जहाँ खुलेआम अपराधी एवं जिम्मेदारो द्वारा खुले आम तांडव मचाया जा रहा हो
संजय गोस्वामी रामकिशुन चतुर्वेदी अद्भुत आवाज सरबई से
No comments