एमपी की टॉपर को विधायक आलोक चतुर्वेदी देंगे स्कूटी-- !! नैंसी के घर पहुचकर दी शुभकामनाएं और उपहार--!!
विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि सभी छात्र छात्राएं अच्छे से मेहनत करके मध्यप्रदेश में छतरपुर जिले का नाम रोशन करें और उन्हें शिक्षा के संबंध में कोई भी दिक्कत या परेशानी आती है तो उनके लिए उनके चाचा एवं बब्बा उनके साथ खड़े हैं तो वहीं उन्होंने नैंसी दुबे जो कि एक छोटे से गांव नारायणपुरा निवासी है 5 से 7 किलोमीटर की शिक्षा ग्रहण करने के लिए साइकिल से जाती थी उसकी इस परिस्थिति को देखकर उन्होंने फैसला लिया इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी दी जाए जिससे कि उसे आने जाने में सुविधा हो सके और अच्छे से शिक्षा ग्रहण कर सकें तो वहीं उन्होंने कहा कि आपकी शिक्षा में जो भी परेशानी दिक्कत आए तो मुझसे संपर्क करें उन्होंने तत्काल ही अपना मोबाइल नंबर नैंसी को दिया और उच्च शिक्षा अधिकारी से भी बात की जो भी शासन की योजनाएं हैं उन योजनाओं का लाभ इन बच्चों को मिल सके और नैंसी को भी इन योजनाओं का लाभ दिया जाए।
No comments