ads header

Breaking News

दर्दनाक हादसे मे बडामलेहरा न्यायालय मे पदस्थ एक न्यायाधीश की मौत

 छतरपुर मे दर्दनाक हादसे मे बडामलेहरा न्यायालय मे पदस्थ एक न्यायाधीश की मौत हो गई ,जबकि दूसरे न्यायाधीश गंभीर रूप से घायल हो गये है ,घटना उस समय हुई जब बडामलेहरा से छतरपुर दो न्यायाधीश कार से आ रहे थे ,तभी मातगुवां थाना के  पराचौकी के पास उनकी कार आगे चल रही टेक्टर टाँली मे घुस गई ,जिसमे  दो न्यायाधीश गंभीर रूप से घायल हो गये जबकि चालक को गंभीर चोटे आई है तीनो को जिला अस्पताल लाया गया ,जहां ऋषि तिवारी की मौत हो गई ,जबकि दूसरे न्यायाधीश आशीष मथौरिया गंभीर रूप से घायल हो गये ,जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद ऐम्बुलेंस की मदद से झांसी रिफर किया गया है ,घटना की जानकारी लगते ही एस पी ,एडीशनल एस पी सहित भारी संख्या मे पुलिस जिला अस्पताल पहुंच गये 


No comments